कश्मीर में अब बीएसएफ जवान की हत्या, परिवारजनों पर भी हमला
29 Sep 2017,
235
श्रीनगर, 29 सितम्बर। कश्मीर में एक बार फिर से सेना के जवान की हत्या हुई है। उत्तरी कश्मीर के हाजिन बांडीपोर में लश्करे तौयबा के आतंकियों ने छुट्टी पर घर आए बीएसएफ के एक जवान को उसके ही घर में गोलियों से भून डाला। आतंकियों की फायरिंग में शहीद बीएसएफ जवान के पिता, भाई व फूफी जख्मी हो गए। बीते छह माह के दौरान कश्मीर घाटी में सेना या केंद्रीय अर्धसैनिक बल में तैनात किसी स्थानीय युवक की आतंकियों द्वारा हत्या की यह दूसरी वारदात है। इससे पूर्व आतंकियों ने 10 मई को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में लेफ्टिनेंट उमर फैयाज को अगवा कर मौत के घाट उतार दिया था। वह भी अवकाश पर घर आए हुए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन से चार आतंकियों का एक दल बुधवार रात आठ बजे के करीब पर्रे मोहल्ले में स्थित गुलाम अहमद के घर दाखिल हुए। कहा जाता है कि आतंकियों ने उसके घर में शरण लेनी चाही थी। उस समय गुलाम अहमद का बड़ा पुत्र रमीज अहमद जो कि बीएसएफ का जवान है और कुछ दिन पहले ही राजस्थान से छुट्टी पर घर लौटा है, ने आतंकियों को चले जाने को कहा। इस पर उसकी आतंकियों के साथ बहस व धक्कामुक्की भी हो गई। मामला बिगड़ता देखा आतंकी वहां से चले गए। कुछ ही देर बाद आतंकी दोबारा लौट आए। इस बार उनकी तादाद ज्यादा थी। उन्होंने पूरे परिवार को एक जगह जमा किया और उसके बाद उन्होंने रमीज व उसके भाई मुमताज को अपने साथ चलने के लिए कहा। लेकिन रमीज ने आतंकियों का प्रतिरोध करते हुए एक आतंकी पर काबू पा उसकी राइफल छीनने का प्रयास किया। उसे आतंकियों के साथ भिड़ते देख परिवार के अन्य लोगों ने भी प्रतिरोध शुरू कर दिया। इस पर आतंकियों ने उन पर अंधांधुंध फायरिंग कर दी। गोलियां लगने पर रमीज, उसका भाई, पिता और फूफी जमीन पर गिर पड़े। आतंकी उन्हें मरा समझ वहां से भाग गए। वहीं गोलियों की आवाज सुनते ही निकटवर्ती शिविरों से सुरक्षा बल के जवान भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घर के आंगन में घायल पड़े चारों लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रमीज को मृत घोषित कर दिया। यह घटना बुधवार की है बीएसएफ जवान छुट्टी पर आया हुआ था और उसे उसके घर से बाहर निकालकर आतंकियों ने गोली मारी। यह घटना बांदीपोर जिले के हाजिन की है। जम्मू-कश्मीर के पुलिस चीफ एसपी वैद ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि तीन से चार आतंकी 33 वर्षीय रमीज अहमद पर्रे के घर में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। आतंकियों ने पर्रे को उसके घर से बाहर निकाला और उसकी हत्या कर दी। पर्रे के तीन परिजनों को गंभीर चोटें आईं। उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मामले पर बीएसएफ ने कहा कि आतंकियों ने पर्रे की कायर्तापूर्वक हत्या की है। पर्रे बीएसएफ के 73 बटालियन के जवान थे जो कि छुट्टियों पर घर गए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी यह स्पष्ट नहीं है की किस आतंकवादी संगठन का पर्रे की हत्या के पीछे हाथ है लेकिन हाजिन में लश्कर-ए-तैयबा कैडर्स का बहुत ही मजबूज अस्तित्व है। बता दें कि सरहद और ग्रामीण इलाकों से आने वाले कई कश्मीरी युवा सेना और पेरामिलिट्री फॉर्स में देश के लिए सेवा देते हैं। पहले घाटी में इन युवाओं को आतंकी अपना निशाना नहीं बनाते थे लेकर अब काफी बदलाव आ गया है और आतंकी घाटी के सेना जवानों को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं। बीएसएफ जवान रमीज अहमद को जिस तरह से उनके घर के भीतर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है, उसके बाद उनके घर पर मातम पसरा है। बांदीपोर में उनके घर पर तमाम लोग जमा हुए हैं और रमीज की मौत के बाद शोक जता रहे हैं। आतंकियों ने रमीज अहमद के घर में घुसकर ना सिर्फ उन्हें मौत के घाट उतारा बल्कि उनके परिवार के सदस्यों पर भी हमला किया।
अन्य खबर
-
क्या शराब और तम्बाकू से कोरोना वायरस रोकधाम खतरे में पड़ जायेगा?
-
बांदीपुरा में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी
-
लीबिया में दोहरे कार बम धमाकों में 22 लोगों की मौत, 30 घायल
-
जम्मू एवं कश्मीर सीमा पर दो दिन चली गोलीबारी के बाद शांति
-
बगदाद में आत्मघाती हमला, 25 मरे 63 घायल
-
पाकिस्तानी सैनिकों ने राजौरी में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया: पुलिस
-
शाहपुर सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर
-
रविवार तक बंद रहेंगे दिल्ली के सभी स्कूल: मनीष सिसोदिया
-
मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकवादी मसूद अजहर का भतीजा ढेर
-
बिहार में गंगा और बागमती नदी में डूबने से 12 लोगों की मौत
-
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर भगदड़ में तीन महिलाओं की मौत, नीतीश ने व्यक्त किया दुख
-
मदरसों के पाठ्यक्रम में बदलाव की तैयारी, एनसीईआरटी की किताबों से होगी पढ़ाई
-
3.2 किलोमीटर की लंबी एयर स्ट्रीप पर 2 घंटे में दिखा 17 विमानों का जलवा
-
पाकिस्तानी सेना ने इस वर्ष 105 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया: बीएसएफ
-
हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, लश्कर का एक आतंकी ढेर
-
चोटी काटने की घटनाओं के खिलाफ प्रदर्शन के मद्देनजर श्रीनगर में सुरक्षा कड़ी
-
आतंकवादियों ने पूर्व सरपंच की हत्या की, परिवार वालों ने आतंकी को मार गिराया
-
लश्कर के शीर्ष कमांडर वसीम सहित दो आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर
-
पाक ने फिर किया कृष्णा घाटी में संघर्ष विराम का उल्लंघन
-
आज से दो दिनों की हड़ताल पर रहेंगे दिल्ली के ट्रांसपोर्टर
-
बीएसएफ शिविर पर आत्मघाती हमले में एएसआई शहीद, 3 आतंकी ढेर
-
तंगधार में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर
-
कश्मीर में अब बीएसएफ जवान की हत्या, परिवारजनों पर भी हमला
-
पाक ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, मिला मुंहतोड़ जवाब
-
बीएचयू हिंसा: कमिश्नर ने मुख्य सचिव को सौंपी रिपोर्ट, बीएचयू प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
-
बीएचयू: तीन अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट, दो पुलिस अधिकारी हटाए गए
-
पुलिस के साथ मुठभेड़ में पीएलएफआई के तीन उग्रवादी ढेर
-
उत्तर प्रदेश में बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 104 हुई
-
दूरंतो एक्सप्रेस हादसा: मोटरमैन की सूझबूझ से बची 1200 लोगों की जान
-
मुंबई में कई दफ्तरों में रात भर फंसे रहे लोग, सुबह होते ही घर रवाना
-
आतंकी होने की आशंका के चलते तलाशी अभियान शुरू
-
पुलवामा आतंकी हमला: दो आतंकी ढेर, 8 जवान शहीद
-
पुलवामा में आतंकी हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद, तीन जवान घायल
-
जम्मू में सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान
-
कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, 74 यात्री घायल
-
सेना द्वारा बिहार में बाढ़ के दौरान बचाव-राहत अभियान
-
मेरठ-मुजफ्फरनगर रेल खंड पर यातायात बहाल
-
रेल पटरियों से मलबा हटाने में चुनौती बने बुरी तरह क्षतिग्रस्त डिब्बे
-
उप्रः के 50 जिलों में स्वाइन फ्लू का प्रकोप, मरीजों की संख्या पहुंची 1200 के पार
-
पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ का कहर, सेना से मांगी गयी मदद