जम्मू में सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान
25 Aug 2017, 239
जम्मू, 25 अगस्त (धर्म क्रान्ति)। जम्मू संभाग के बाहरी क्षेत्रों में कुछ संदिग्ध देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने उनकी धर पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है। पुंछ, कटरा, मीरां साहिब तथा उधमपुर में गुरुवार सुबह तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान एहतियातन उधमपुर जिले में निजी स्कूलों को बंद रखा गया है। आईबी अधिकारी ने बताया कि चार से पांच आतंकियों और सुसायड बाम्बर ने घुसपैठ की है, जिनका निशाने पर धार्मिक स्थल है। वहीं, वैष्णो देवी मंदिर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रियों की गहन जांच की जा रही है। साथ ही वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है। उधमपुर में भी सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है जबकि जम्मू के मीरां साहिब में सुबह से सर्च ऑपरेशन चल रहा है। पुंछ के रास्ते कुछ आतंकियों के घुसपैठ की सूचना के बाद कटरा और जम्मू की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

चर्चित वीडियो
अन्य खबर