चोटी काटने की घटनाओं के खिलाफ प्रदर्शन के मद्देनजर श्रीनगर में सुरक्षा कड़ी
21 Oct 2017,
241
श्रीनगर, 21 अक्टूबर (धर्म क्रान्ति)। जम्मू एवं कश्मीर में चोटी कटने की बढ़ती घटनाओं को खिलाफ अलगाववादियों के विरोध प्र्दशन को रोकने के लिए शुक्रवार को अधिकारियों ने श्रीनगर के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध लगाए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, खानयार, रैनावाड़ी, नौहट्टा, एम.आर. गूंज, सफा कदल, करालखुद और मैसूमा में धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाए गए हैं। यह प्रतिबंध शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए हैं। सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और यासीन मलिक के संयुक्त नेतृत्व ने जुमे की नमाज के बाद विरोध प्र्दशन का आह्वान किया गया था। जिन सात जगहों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं, वहां दुकानें, सार्वजानकि वाहन, अन्य व्यापार और शिक्षा संस्थान बंद किए गए हैं। प्रतिबंध के आदेशों से सरकारी कार्यालयों और शिक्षा संस्थानों में उपस्थिति प्रभावित हुई है। श्रीनगर के उपनगरीय इलाकों में निजी परिवहन और अंतर जिला परिवहन सामान्य है। घाटी में इन दिनों चोटी कटने की रहस्मयी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और पुलिस का कहना है कि इस माहौल का चोर और दूसरे बदमाश फायदा उठा रहे हैं।