जम्मू एवं कश्मीर सीमा पर दो दिन चली गोलीबारी के बाद शांति
22 Jan 2018,
143
जम्मू, 22 जनवरी (धर्म क्रान्ति)। पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से दो दिन तक की गई भारी गोलीबारी के बाद जम्मू क्षेत्र के निवासियों के लिए शनिवार की रात अपेक्षाकृत शांत रही। पुलिस ने एक बयान में कहा, रात के समय अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शांति बनी रही। बयान में आगे कहा गया कि रात को पाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा पर शाहपुर, मांजाकोटे और मेंधार सेक्टरों में भारतीय ठिकानों पर गोलीबारी की लेकिन भारतीय सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई करने के बाद वे रुक गए। पिछले दो दिनों के दौरान पाकिस्तान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर युद्ध विराम का उल्लंघन करने के कारण छह नागरिकों और तीन सुरक्षाकर्मियों सहित नौ लोग मारे गए। इस बीच जम्मू और कश्मीर पुलिस ने जम्मू क्षेत्र के करीब सभी इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया।