आतंकवादियों ने पूर्व सरपंच की हत्या की, परिवार वालों ने आतंकी को मार गिराया
18 Oct 2017, 242
श्रीनगर, 18 अक्टूबर (धर्म क्रान्ति)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सत्तारूढ़ पीडीपी से ताल्लुक रखने वाले एक पूर्व सरपंच की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के परिवारवालों ने सोमवार देर शाम हुए इस हमले में एक आतंकवादी को मार गिराया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, पीडीपी से ताल्लुक रखने वाले पूर्व सरपंच मोहम्मद रमजान की हत्या शोपियां जिले में तीन आतंकवादियों ने गोली मारकर कर दी। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार वालों ने हमलावरों के साथ संघर्ष कर एक को मार गिराया। अधिकारी ने बताया कि मृत आतंकवादी की पहचान शौकत अहमद के रूप में हुई है।

चर्चित वीडियो
अन्य खबर