फॉक्सवैगन का यात्री वाहन बाजार में तीन प्रतिशत हिस्सेदारी का लक्ष्य
16 Oct 2017, 222
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (धर्म क्रान्ति)। जर्मन वाहन कंपनी फॉक्सवैगन ने भारत के यात्री वाहन बाजार में तीन प्रतिशत हिस्सेदारी का लक्ष्य रखा है। फॉक्सवैगन के निदेशक स्टीफन नेप ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी भारत को भविष्य के प्रमुख बाजार के रूप में देखती है, और वह यहां ब्रांड जागरकता बढ़ाना चाहती है। इसके साथ ही वह धीरे धीरे अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बनाएगी। उन्होंने कहा, हमारे लिए यह भारत भविष्य के बाजारों में से एक है और हमें इस बाजार में अपनी पैठ मजबूत करनी होगी, भारत में सतत कारोबार को लेकर हमारा दृष्टिकोण स्पष्ट है। भारत को लेकर कंपनी की अपेक्षाओं के बारे में उन्होंने कहा, हम सभी गतिविधियों पर काम कर रहे है। इसकी शुरुआत ब्रांड, नेटवर्क, डिजिटलीकरण व उत्पाद पोर्टफोलियो से होगी ताकि भविष्य में तीन प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की जा सके। उन्होंने कहा कि इस समय फॉक्सवैगन की बाजार हिस्सेदारी लगभग 1.5 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि इस समय कंपनी के 125 डीलर हैं और वह इस संख्या को बढ़ाने पर विचार कर सकती है।

चर्चित वीडियो
अन्य खबर