दीवाली के मुहूर्त कारोबार में सोना-चांदी की चमक फीकी पड़ी
20 Oct 2017, 220
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (धर्म क्रान्ति)। दीपावली के मौके पर हुए विशेष मुहूर्त कारोबार में आभूषण विक्रेताओं की सांकेतिक लिवाली के बावजूद दिल्ली र्साफा बाजार में आज सोने के भाव 250 रुपए की गिरावट के साथ 30,750 रुपए प्रति दस ग्राम पर पर बंद हुए। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के उठाव घटने से चांदी के भाव भी 200 रपये लुढककर 41 हजार रुपए के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 40,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुए। बाजार में खास कारोबारी गतिविधियों के अभाव में सोने के भाव में यह गिरावट आई जहां दीपावली के पावन अवसर और हिंदू संवत 2074 की शुरुआत के मौके पर आभूषण निर्माताओं एवं खुदरा कारोबारियों ने काफी कम मात्रा में सांकेतिक खरीदारी की। विदेशी बाजारों में लंदन में सोना 0.43 प्रतिशत चढकर 1286 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत भी 0.15 प्रतिशत मजबूत होकर 16.99 डॉलर प्रति औंस हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 250-250 रुपए गिरकर क्रमश 30,750 रुपए और 30,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर पर बंद हुई। कल सोने में 290 रुपए की तेजी आई थी। आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव 24,700 रुपए पर स्थिर बनी रही। गिरावट के आम रख के अनुरूप चांदी तैयार की कीमत 200 रुपए की गिरावट के साथ 40,800 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 40 रुपए नरम होकर 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी सिक्कों के भाव लिवाली 74,000 रुपए और बिकवाली 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहे।

चर्चित वीडियो
अन्य खबर