वोडाफोन ने ग्राहकों के लिए पेश किए तीन नए प्लान
08 Nov 2017, 213
नई दिल्ली, 08 नवंबर (धर्म क्रान्ति)। दूर संचार कंपनी वोडाफोन ने ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने तीन नए प्लान लांच किए है। अब वोडाफोन ग्राहकों को पिछले महीने बचे हुए डाटा को अगले महीने यूज करने की सुविधा मिल सकेगी। हालांकि कंपनी ने यह सुविधा केवल वोडाफोन रेड के पोस्टपेड ग्राहकों को दी है। वोडाफोन रेड यूजर्स अब बचे हुए डाटा का इस्तेमाल अगले महीने कर सकेंगे। कंपनी ने तीन नए प्लान रेड ट्रैवलर, रेड इंटरनेशनल और रेड सिग्नेचर लॉन्च किए हैं। वोडाफोन के इन तीन नए प्लान क्रमशः 499, 699 और 2999 रुपए तक है। ट्रैवल प्लान: इस प्लान के तहत ट्रैवल करने वाले यूजर्स को देशभर में रोमिंग और कॉलिंग के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। इंटरनेशनल प्लान: यह प्लान खासकर उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है, जो इंटरनेशनल ट्रिप करते हैं। इस प्लान के तहत यूजर्स को अमेरिका, कनाडा, चीन, हांगकांग, थाईलैंड, मलेशिया और सिंगापुर के लिए फ्री आईएसडी कॉल्स मिलेंगे। इस प्लान के तहत 1,299 रुपए के रिचार्ज पर 100 आईएसडी मिनट और 75 जीबी डाटा, 1,699 रुपए के रिचार्ज पर 100 आईएसडी मिनट और 100 जीबी डाटा और 1,999 रुपए के प्लान में 200 आईएसडी मिनट और 125 जीबी डाटा मिलेगा। रेड सिग्नेचर प्लान: 2,999 रुपए के रेड सिग्नेचर प्लान के तहत 200 आईएसडी मिनट और 200 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा किसी भी प्लान में रेड टुगेदर विकल्प चुनकर किसी मित्र या परिजन को जोडने से बिल पर 20 प्रतिशत तक की छूट भी दी जाएगी। इसके अलावा तीनों नए प्लान के तहत 12 महीने के लिए निः शुल्क नेटफ्लिक्स सेवा, 4000 से अधिक पत्रिकाओं का निःशुल्क सब्सक्रिप्शन, स्मार्टफोन का बीमा रेड शील्ड आदि सुविधाएं भी मिलेंगी।

चर्चित वीडियो
अन्य खबर