तीन सालों में देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ी: जेटली
25 Oct 2017, 219
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (धर्म क्रान्ति)। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि पिछले तीन सालों में देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ी है और सरकार देश के समक्ष मौजूद आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि पिछले कुछ सप्ताहों में अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार के भीतर काफी विश्लेषण हुआ है और प्रधानमंत्री के साथ कई बैठकें भी हुईं। उन्होंने कहा, पिछले तीन वर्षों से भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था रही है और हमारी कोशिश रही है कि आगे बढ़ने की यह गति बरकरार रहे। वित्त मंत्री ने कहा, आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार तैयार है और देश की अर्थव्यवस्था का जो बुनियादी ढांचा है वह काफी मजबूत है। इसमें जहां जहां बूस्ट करने की आवश्यकता है और इसके संबंध में देश की जो आर्थिक क्षमता है उसके अनुकूल क्या मार्ग हो सकता है वह हमने तय किया है। उन्होंने कहा कि बड़े बदलाव का सकारात्मक असर कुछ समय बाद दिखता है इसलिए धैर्य रखना चाहिए। इस दौरान आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष गर्ग ने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से दर्शाया कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा है और दावा किया कि महंगाई की दर तेजी से गिर रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में जीडीपी में और वृद्धि होगी।

चर्चित वीडियो
अन्य खबर