लेस्ली थेंग ने संभाला विस्तार के मुख्य कार्याधिकारी का पद
17 Oct 2017,
214
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (धर्म क्रान्ति)। एयरलाइन विस्तार ने आज कहा कि लेस्ली थेंग ने उसके मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) का पद संभाल लिया है। थेंग की नियुक्ति को लेकर सभी जरूरी मंजूरियां हासिल हो गई हैं। थेंग ने पाय टेक हीयो का स्थान लिया है, जो सिंगापुर एयरलाइंस में लौट गए हैं। टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उद्यम विस्तार ने जनवरी, 2015 में वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया था। फिलहाल एयरलाइन के बेड़े में 16 विमान हैं और विमानन कंपनी ने महत्वाकांक्षी विस्तार योजना बनाई है। एयरलाइन का विदेशी गंतव्यों के लिए भी परिचालन शुरू करने का इरादा है। विस्तार ने बयान में कहा कि थेंग ने भारत सरकार और नियामकीय प्राधिकरणों से सभी आवश्यक मंजूरियां मिलने के बाद पद संभाल लिया है।