जियो के ग्राहक करो 49 रुपए में महीने भर अनलिमिटेड काॅलिंग
27 Jan 2018,
260
मुंबई, 27 जनवरी (धर्म क्रान्ति)। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो इन्फोकाॅम लिमिटेड ने अपने फीचर्स फोन ग्राहकों को गणतंत्र दिवस के मौके पर धमाकेदार पेशकश की है, जिसके तहत कंपनी के मोबाइल ग्राहकों को मात्र 49 रुपए में 28 दिनों तक असीमित वाइस काॅलिंग और डाटा का लाभ देगी। कंपनी ने आज इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह पेशकल गणतंत्र दिवस के दिन से प्रभावी होगी। इस आॅफर के तहत जियो फोन मोबाइल ग्राहक 28 दिनों तक मुफ्त वाइस काॅल के साथ अनलिमिटेड डाटा (एक जीबी हाईस्पीड) का उपयोग कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी ने 11, 21 , 51 और 101 रुपए के डाटा एड ऑन पैक की भी घोषणा की है। गणतंत्र दिवस पेशकश के तहत कंपनी ने 98 रुपए वाले पैक की अवधि को दोगुना कर 14 दिन से 28 दिन कर दिया है। इसके अलावा कंपनी कल से रोजाना 500 एमबी अतिरिक्त डाटा भी देगी।