कानपुर पार्षद नवीन पंडित ने जताया विरोध कानपुर
26 Aug 2022, 71
कानपुर पार्षद नवीन पंडित ने जताया विरोध कानपुर में मकानों का सर्वे प्राइवेट कंपनी द्वारा कराया गया जिसमें उन लोगों ने कई जगह भवन स्वामियों से पैसा की मांग करी और जिसने पैसा दे दिया उसका टैक्स नहीं बढ़ाया और जिस ने नहीं दिया उनके घरों में नोटिस भेज दिया गया जिससे लोग परेशान हैं इसी बात को लेकर पार्षद अकेले ही धरने पर बैठ गए और उन्होंने यह मांग की है कि नगर निगम के अधिकारी सर्वे कराएं और प्राइवेट कंपनी का सर्वे निरस्त किया जाए

चर्चित वीडियो
अन्य खबर