विकास की अनवरत श्रृंखला में एक और कदम
02 Jan 2024, 317
विकास की अनवरत श्रृंखला में एक और कदम
कानपुर महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने वार्ड 62 के अन्ना चौराहे के पास स्वागत गेस्ट हाउस में क्षेत्र की 31 सड़कों एवं गलियों का शिलान्यास किया इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद भवानी शंकर एवं भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता ने उनका भव्य स्वागत किया। शिलान्यास कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह पांच बार छावनी विधानसभा के विधायक रहे ।उसके बाद उनका घर परिसीमन चेंज होने पर महाराजपुर विधानसभा में आ गया और संगठन ने उन्हें वहां से टिकट दिया उस क्षेत्र में पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने कोई काम नहीं किए थे वहां के लोग अगर किसी भी विधायक सांसद के पास जाते थे तो सिर्फ आश्वासन ही मिलता है काम नहीं जिससे क्षेत्र की जनता बड़ी परेशान एवं बिना रोड बिना नाली बिना प्रकाश के बड़ी ही कठिनाई के साथ निवास करते थे और यह क्षेत्र बड़ा ही पिछड़ा कहा जाता था परंतु मुझे उन्होंने बड़े ही विश्वास से विकास के नाम पर वोट दिया और मैंने अपनी देव तुल्य जनता के बीच में कार्य किया और सदैव ही इस प्रयास में रहता हूं की हर 2 महीने 3 महीने में कोई ना कोई विकास का कार्य अपने क्षेत्र में होता रहे ।
इस श्रृंखला में विकास के पथ पर एक और कदम आज मैने आगे बढ़ाया है। आज इस मौके पर उन्होंने बताया कि आजादी के बाद अगर कोई राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन हुआ है तो वह राम जन्मभूमि आंदोलन हुआ है मैं भी एक कार्यकर्ता के रूप में उस आंदोलन का हिस्सा रहा हूं उन्होंने कहा उसके बाद भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री एक देवदूत बनकर आए और उनके अथक प्रयासों और करोड़ों कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा की जो हम सभी कहते थे राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे इस कथन को सत्य किया, और आगामी 22 जनवरी को रामलला को उस ही स्थान पर विराजमान करने का संकल्प पूरा करने जा रहे हैं।उन्होंने क्षेत्र वासियों से आवाह्न किया । वनवास के बाद जब भगवान राम अयोध्या लौटे थे तो दीपावली मनाते हैं आगामी 22 तारीख को घर-घर दीपावली मनाएं उन्होंने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से भी कहा की आप सभी लोग मिलकर चौराहों पर मुख्य मार्गों पर सजावट करें । कार्यक्रम में मुख्य रूप से बी डी राय क्षेत्रीय पार्षद भवानी शंकर ,अतुल शुक्ला सुरेंद्र अवस्थी सचिन टंडन ,लाल त्रिवेदी विनय श्रीवास्तव सुरेंद्र सोमानी, अमिताभ पांडे, मदन तिवारीआदि हजारों लोग उपस्थित रहे।

चर्चित वीडियो
अन्य खबर