बारिश में कहां पर गड्ढा है कहां पर नाला है
20 Jun 2023,
96
बरसात से सिर पर क्या होगा पानी बरसने के बाद। कानपुर नगर निगम द्वारा किदवई नगर क्षेत्र मेन रोड पर सर्विस रोड के किनारे बने नाले की सफाई पिछले 1 महीने से चल रही है और सिल्ट अभी तक उठाई नहीं गई है जगह जगह पर नाले तोड़ दिए गए हैं जिसकी वजह से उसमें कई बार गाय गिर चुकी है और किसी बड़े हादसे के होने का भी अंदेशा है परंतु नगर निगम किस दिन शिल्ड और तोड़े हुए नाले का मलवा उठाएगा इसका किसी को कोई पता नहीं है नाले की स्लैब को तोड़ने के बाद उसको तोड़कर सरिया तो तुरंत निकाल ली गई लेकिन किसी को भी यह परवाह नहीं है कि यहां सिल्ट हटाई जाए जिससे कोई दुर्घटना ना हो और नाले पर तत्काल स्लैब डलवाई जाए शहर में जिस दिन भी तेज बारिश हुई उस दिन स्थिति को संभालना मुश्किल हो जाएगा क्योंकि तेज बारिश में कहां पर गड्ढा है कहां पर नाला है किसी को कुछ पता नहीं रहता है अनजान व्यक्ति कोई भी नाले में घुस सकता है और उसकी जान खतरे में पड़ सकती है।