कानपुर के बेकनगंज में दुकान में लगी आग।
16 Sep 2023, 197
कानपुर के बेकनगंज में दुकान में लगी आग।
बेगमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दुकान में आग लग गई अचानक दुकान में धुआं निकलते देखा अफरा तफरी माहौल बन गया यह देख अगल-बगल की दुकान वाले भी अपनी दुकानों का सामान बाहर निकलने लगे जिस समय दुकान में आग लगी उसे समय उसे दुकान का शटर बंद था क्योंकि बीते कुछ दिनों पहले शहर में भीषण आज दुर्घटना हो चुकी जिसे लोग अभी तक भूल नहीं है। लोगों तत्काल फायर विकेट को सूचना दी मौके पर पहुंचे दमकल गाड़ियों ने थोड़ी देर में आज पर काबू पा लिया और एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

चर्चित वीडियो
अन्य खबर