उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में कानपुर सीट से
14 May 2023,
179
उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में कानपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रमिला पांडे ने सपा की वंदना बाजपेई को बड़े अंतर से मात देखकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई है सुबह मतगणना शुरु होने के साथ ही प्रमिला पांडे बढ़त कायम कर ली। जो आखिर तक रही। प्रमिला पांडे को कुल 437966 वोट और सपा की वंदना बाजपेई को 261389 मत प्राप्त हुए। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आशनी अवस्थी को 89461 मत और बसपा प्रत्याशी अर्चना निषाद को 51771 वोट मिले। उत्तर प्रदेश की 17 में पूरी सीटों पर भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की वही प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश में मिली ऐतिहासिक जीत को प्रदेश सरकार की सकारात्मक सोच और चतुर्मुखी विकास को आधार बताया और सभी प्रत्याशियों को जीत के लिए बधाई दी
कानपुर की प्रमिला पांडे को पुनः कानपुर की जनता ने जीत का आशीर्वाद दिया इस पर मेहर प्रमिला पांडे ने सभी नगर वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहां की पिछले 5 वर्षों में जो अधूरे कार्य रह गए थे वह सब पूरे होंगे उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और क्षेत्रीय विधायकों का भी धन्यवाद किया और कहां की सभी ने मेरी जीत के लिए बहुत मेहनत करी है।