तन में मन में जीवन में केवल राम ही राम।
23 Jan 2024, 225
तन में मन में जीवन में केवल राम ही राम।
कानपुर में भव्य राम उत्सव रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर संपूर्ण कानपुर वासी राम मय हो गए वहीं उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महान ने लाल बंगले में भव्य राम उत्सव का आयोजन किया जहां पर पूरे लाल बंगला बाजार में उन्होंने जगह-जगह भंडारे एवं दूध हलवा पुरी चाय ,कॉफी के जगह-जगह स्टाल लगवाये और प्रसाद के रूप में हजारों लोगों ने उसे ग्रहण किया विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भगवान राम के गीत गाकर कार्यक्रम में आए लाखों लोगों का मन मोह लिया उन्होंने कहा कि अभी तक हम सभी गीत गया करते थे कि राम आएंगे पर अब उन्होंने राम आए हैं आए हैं हमारे घर आए है गाकर के सभी को भाव विभोर कर दिया वहीं उन्होंने कहा कि यह दिन लाखों करोड़ों कार्यकर्ताओं और राम प्रेमियों के बलिदान और परिश्रम की वजह से आया है जिसे हम सभी आज दिवाली के रूप में मना रहे हैं वही उनके बेटे करन महाना ने भी आए हुए सभी लोगों को भगवान राम के भव्य मंदिर बनने और उनकी प्राण प्रतिष्ठा होने की बधाई दी । आयोजन में आए हुए लोगों में मुख्य रूप से बी. डी. राय ,रवि शंकर शुक्ला, राजीव निगम,सरदार बलबीर सिंह राकेश तिवारी, विजय तिवारी आदित्य शुक्ला ,कैलाश पांडे, दिलीप अग्रवाल सचिन टंडन आदि लोग रहे।

न्यूज़ ब्यूरो : चन्दन अगरवाल

चर्चित वीडियो
अन्य खबर