संवेदनहीनता की पराकाष्ठा
25 Oct 2023, 198
संवेदनहीनता की पराकाष्ठा
मेरठ के मेडिकल कॉलेज में कमालपुर से आए दीपक अपने 7 बरस के बेटे का चारा मशीन से हाथ का अंगूठा कट जाने पर इलाज करने के लिए आए परंतु डॉक्टर आपस में बातचीत कर रहे थे और बच्चा दर्द रो रहा था जिस पर परिजनों ने जल्दी इलाज करने को कहा जिस पर जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर बिगड़ गए और इलाज करने के बजाय उनसे मारपीट करने लगे कॉलेज के उच्च अधिकारी लोगों ने कार्यवाही करते हुए तीन डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया और फिर भी दर्ज हुई है।

चर्चित वीडियो
अन्य खबर