कानपुर उद्योग व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह। कानपुर उद्योग व्यापार मंडल
04 Jun 2023,
191
कानपुर उद्योग व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह।
कानपुर उद्योग व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह आज मर्चेंट चेंबर हाल सिविल लाइन में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे विधायक नीलिमा कटियार उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मंत्री नंदी जी ने शपथ ग्रहण करवाई और कहां की व्यापार मंडल एवं व्यापारी समाज तभी सशक्त होता है जब वह आपस में संगठित रहें और सच्चे मन से सेवा भाव सहित दूसरों की मदद के लिए सदैव आगे रहे वही उन्होंने 2014 के बाद का भारत और उसके पहले के समय के बारे में लोगों को बताया कि
पहले और अब में वह चाहे कोई भी क्षेत्र हो उसमें परिवर्तन हुआ है और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में समाज भय मुक्त और भ्रष्टाचार रहित हुआ है उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी अधिकारी अगर किसी भी व्यापारी को परेशान करता है तो बस वह मुझ तक सूचना पहुंचा दे प्रदेश सरकार उस व्यापारी की पूरी मदद करेगी और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी और कर्मचारियों के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई करेगी। एमएलसी सलिल विश्नोई एवं व्यापार मंडल के चेयरमैन मणिकांत जैन रामेश्वर गुप्ता लाला भैया आदि लोगों ने भी व्यापारियों को एक साथ जुड़कर कार्य करने की शपथ दिलाई।