उत्तरकाशी में मजदूरों को बचाने कि अब तक की सारी कोशिश है नाकाम,
26 Nov 2023, 166
उत्तरकाशी में मजदूरों को बचाने कि अब तक की सारी कोशिश है नाकाम,
उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल की खुदाई में टनल के बीच मलवा धसने से सुरंग एक तरफ से बंद हो गई थी जिसमें पीछे की ओर 41 मजदूर फंस गए थे उन्हीं को बचाने के लिए आज तकरीबन 15 दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है जिसकी सारी कोशिश है अभी तक नाकाम रही है लेकिन अब सुरंग जहां पर मालवा धंसा है उसमें ऊपर की ओर से दूसरी तरफ ड्रिल करने की योजना प्रशासन ने बनाई है क्योंकि टनल के पैरेलल ड्रिल करने की सारी कोशिश नाकाम हो गई है सॉफ्ट और कटर भी मलवे में फंसकर टूट चुके हैं और फस गए हैं इसी वजह से ऊपर की ओर से ड्रिल करके मजदूरों को बचाने की योजना बनी है शायद जल्द ही मजदूरों के परिजनों के भाग्य से और प्रशासन की सूझबूझ और मेहनत से मजदूरों की जान बच सके।

चर्चित वीडियो
अन्य खबर