मानव सेवा समिति एवं आदर्श नागरिक सेवा संस्थान द्वारा
27 Mar 2023,
101
मानव सेवा समिति एवं आदर्श नागरिक सेवा संस्थान द्वारा लाल बंग्ला क्षेत्र के जेके कॉलोनी ग्राउंड में 51 सर्व जातीय समाज की बहनों के विवाह का आयोजन किया गया जिसमें दूर दूर से आए विभिन्न समाज के लोगों ने अपने बच्चों के लिए सुयोग्य वर एवं वधू का चयन किया । उसके उपरांत विधि विधान से उनका विवाह हुआ
आयोजन में उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना ने नव दंपत्ति को आशीर्वाद देकर उनके मंगल भविष्य के लिए कामना की।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहयोगी पार्षद कैलाश पांडे ,विजय साहू, ओम प्रकाश साहू आदि लोगों का संस्था केपदाधिकारियों ने धन्यवाद धन्यवाद किया ।