अतीक-अशरफ का पाकिस्तान कनेक्शन: ड्रोन के जरिए सरहद पार से आते थे हथियार,खरीदता था माफिया अतीक
14 Apr 2023,
107
अतीक-अशरफ का पाकिस्तान कनेक्शन: ड्रोन के जरिए सरहद पार से आते थे हथियार,खरीदता था माफिया अतीक
प्रयागराज। 17 साल की उम्र से खून की नदियां बहाकर बलवान बने माफिया अतीक अहमद की रिमांड की कॉपी में गुरुवार को बड़ा खुलासा हुआ। अतीक और अशरफ दोनों का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आ चुका है।रिमांड की कॉपी में बताया जा रहा है कि सरहद पार पाकिस्तान से आने वाले हथियार ड्रोन के जरिए पंजाब में गिराए जाते थे।अतीक उन हथियारों को खरीदता था।इसका खुलासा होते ही अतीक को पुलिस पंजाब पूछताछ के लिए ले जा सकती है।इसके अलावा अतीक के पास असलहों और बमों का जखीरा भी है,प्रयागराज कौशांबी फतेहपुर और उन्नाव में यह असलहे और बम छिपाकर रखे गए हैं।
प्रयागराज पुलिस ने दावा करते हुए कहा है कि आज और कल जेल में दिए गए बयान में अतीक व अशरफ ने पाकिस्तान कनेक्शन और असलहों के जखीरे की बात कबूली है। पुलिस ने इन्हीं बातों का पता लगाने के लिए अतीक व अशरफ को 4 दिनों के लिए अपनी कस्टडी में लिया है।पुलिस कस्टडी रिमांड के आदेश में अतीक और अशरफ के यह बयान लिखे भी गए हैं।वहीं बेटे असद के एनकाउंटर के बाद माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी अगले 24 घंटे में सरेंडर कर सकती हैं।माना जा रहा है कि शाइस्ता वकीलों के जरिए पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर सकती हैं। बेटे असद का अंतिम बार चेहरा देखने के लिए पुलिस के सामने शाइस्ता सरेंडर करने की फिराक में हैं। शाइस्ता परवीन कोर्ट के बजाय पुलिस में सरेंडर करना चाहती हैं।
आपको बता दें कि उमेश पाल अपहरण केस में गुजरात की साबरमती जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे माफिया अतीक अहमद को गुरुवार को प्रयागराज की कोर्ट में पेश किया गया। बीती 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में अतीक नामजद है।पेशी के दौरान कोर्ट ने अतीक और उसके भाई अशरफ दोनों की 4 दिन की न्यायिक हिरासत मंजूरी दे दी है। अब दोनों से पूछताछ की जाएगी।
( न्यूज़ प्रतापगढ़ एक्सप्रेस )