माफिया अतीक का बेटा असद पढ़ने में था तेज,12वीं में लाया था 85%, जानें क्यों नहीं जा पाया विदेश
14 Apr 2023, 116
माफिया अतीक का बेटा असद पढ़ने में था तेज,12वीं में लाया था 85%, जानें क्यों नहीं जा पाया विदेश

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को गुरुवार को झांसी में यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। अब असद को लेकर कई जानकारियां सामने आ रही है।असद पढ़ाई में बहुत तेज था।असद का 12वीं में 85 फीसदी नंबर था। 12वीं की पढ़ाई प्रयागराज शहर के अंग्रेजी स्कूल से की। असद का सपना विदेश में पढ़ाई करने का था। 12वीं पास करने से पहले ही असद विदेश में पढ़ाई करने का सपना देखने लगा था।

असद ने दूसरे देशों की यूनिवर्सिटीज में आवेदन दिया था।असद के आवेदन को मंजूर भी कर लिया गया,लेकिन असद का पार्सपोर्ट न बनने से विदेश जाने का वो ख्वाब ख्वाब ही रह रह गया। इसके बाद असद मोस्ट वांटेड बन गया।असद ने अपनी विदेश जाने की ख्वाहिश के बारे में अपनी मां शाइस्ता परवीन को भी बताई थी।शाइस्ता परवीन इसके लिए तैयार भी हो गई थी।

असद ने पिछले साल 12वीं पास करने के बाद विदेश की कई यूनिवर्सिटीज में एडमीशन आवेदन किया।असद ने बर्मिंघम समेत सात यूनिवर्सिटीज में एडमीशन के लिए आवेदन किया था।पार्सपोर्ट न बनने से असद का सपना साकार नहीं हो पाया।उसके बाद असद लखनऊ में रहकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई शुरू कर दी।इस बार असद ग्रेजुएशन फस्ट ईयर का एग्जाम देना था,लेकिन इससे पहले ही वो जुर्म की दुनिया में शामिल हो गया।वहीं असद का पिता माफिया अतीक अहमद सिर्फ 10वीं पास है।
( न्यूज़ प्रतापगढ़ एक्सप्रेस )

चर्चित वीडियो
अन्य खबर