प्रयागराज शूटआउट:माफिया अतीक अहमद और अशरफ का फिल्मी अंदाज में हुआ अंत, कैमरे में कैद हुआ लाइव मर्डर
17 Apr 2023,
103
प्रयागराज शूटआउट:माफिया अतीक अहमद और अशरफ का फिल्मी अंदाज में हुआ अंत, कैमरे में कैद हुआ लाइव मर्डर
प्रयागराज।अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह माफिया अतीक अहमद और उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ का अंत
का अंत फिल्मी अंदाज में हुआ। दोनों का अंत इस तरह फिल्मी अंदाज में होगा ऐसा किसी ने सोचा नहीं होगा।अतीक अहमद एक बार सांसद,चार बार विधायक रहे। अतीक पर 44 साल पहले पहला मुकदमा दर्ज हुआ था और तब से लेकर अब तक अतीक पर सौ से ज्यादा मामले दर्ज हुए।पहली बार उमेश पाल अपहरण कांड में अतीक को उम्रकैद की सजा हुई थी।
बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद का सबसे बुरा दिन शुरु हुआ था।अतीक ने अपराध के बलबूते अपनी पहचान बनाई और फिर राजनीति में एंट्री की। 28 साल की उम्र में अतीक विधायक बना तो ताकत दोगुनी हो गई।इसके बाद जो भी रास्ते में आया वो मारा गया।हर हाई प्रोफाइल हत्याकांड में अतीक का नाम आया।
अतीक अहमद पर एक के बाद एक 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हुए,लेकिन कभी किसी केस में सजा नहीं हुई। 44 साल बाद 28 मार्च 2023 को अतीक को उमेश पाल अपहरण कांड में पहली बार उम्रकैद की सजा सुनाई गई।अतीक के साथ मारा गया अशरफ भी अपने भाई के साथ हमेशा रहा।हर बड़े मुकदमे में अतीक के साथ अशरफ नामजद था।
अतीक अहमद को बीते माह 29 मार्च को उमेश पाल अपहरण कांड में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। अतीक के साथ दोषी करार दिए गए दिनेश पासी और सौलत हनीफ को भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, अतीक के भाई अशरफ समेत सात जीवित आरोपी मंगलवार को दोष मुक्त करार दिए गए थे।
अतीक अहमद पर 44 साल पहले पहला मुकदमा दर्ज हुआ था। तब से अब तक अतीक के ऊपर 100 से अधिक मामले दर्ज हुए थे, लेकिन पहली बार किसी मुकदमे में उसे दोषी ठहराया गया था।अतीक पर पहला मुकदमा 1979 में दर्ज हुआ था।इसके बाद जुर्म की दुनिया में अतीक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। हत्या, लूट, रंगदारी अपहरण के न जाने कितने मुकदमे अतीक के खिलाफ दर्ज होते रहे।मुकदमों के साथ ही अतीक का राजनीतिक रुतबा भी बढ़ता गया। अतीक के खिलाफ कुल 101 मुकदमे दर्ज हुए। वर्तमान में अदालत में 50 मामले चल रहे थे।
गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाते समय अतीक अहमद का काफिला झांसी में भी रुका था।यहां अतीक ने अपनी हत्या की आशंका जताई थी।अतीक की ये आशंका शनिवार की रात सच साबित हुई।अतीक और उसके भाई अशरफ की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। इसके दो दिन पहले झांसी में अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम को एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था।
साबरमती जेल से प्रयागराज लाते समय एक माह के दरम्यान अतीक अहमद तीन बार झांसी से होकर गुजरा। 27 मार्च की सुबह अतीक को यहां लाया गया था और पुलिस लाइन में लगभग दो घंटे तक रोका गया था।अतीक ने अपनी हत्या की आशंका जताई थी। इसके अलावा अतीक के काफिले के पीछे आई अतीक की बहन ने भी भाई की सुरक्षा को खतरा बताया था। इसके बाद पिछले बुधवार को भी झांसी होकर गुजरा था। तब अतीक ने कहा था कि सरकार ने उसके परिवार को मिट्टी में मिला दिया है। अब तो रगड़ा जा रहा है।
अतीक और अशरफ की हत्या के बाद साफ हो गया है कि अशरफ को अपने हश्र का अंदाजा पहले से था। शायद तभी उसने पिछली पेशी पर बरेली लौटते ही जेल के गेट पर पत्रकारों से दो सप्ताह बाद अपनी मौत का अंदेशा जता दिया था। दो दिन बाद आई अशरफ की बहन आयशा ने भी इसी बात को आगे बढ़ाया था। अब अशरफ की इतने ही वक्त में हत्या के बाद कई तरह की बातें लोगों की जुबां पर हैं।
28 मार्च को प्रयागराज में पेशी के बाद अशरफ को बरेली लाया गया था।जेल गेट पर अशरफ ने पत्रकारों से कहा था कि एक बड़े अधिकारी ने उसे धमकी दी है कि दो सप्ताह बाद जेल से निकालकर निपटा दिए जाओगे। पत्रकारों ने जब अधिकारी का नाम पूछा तो अशरफ का जवाब था कि वह फिलहाल अफसर का नाम नहीं बताएगा, मगर उसके साथ कोई घटना होगी तो अफसर का नाम लिखा बंद लिफाफा सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश व सीएम के पास पहुंच जाएगा।
25 जनवरी 2005 को प्रयागराज पश्चिमी विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित बसपा विधायक राजू पाल की हत्या हुई थी।इसे लेकर 2007 में मुकदमा दर्ज हुआ।दस दिन पहले ही राजू पाल की शादी हुई थी।राजू पाल के बालसखा उमेश पाल इस हत्याकांड के मुख्य गवाह थे।अतीक ने राजू पाल हत्याकांड के बाद से उमेश पाल को मामले से हटने की धमकी दी थी।
उमेश पाल नहीं माने तो 28 फरवरी 2006 को उनका अपहरण कर लिया गया। उमेश पाल को करबला स्थित कार्यालय में अतीक अहमद ने रात भर पीटा था। अतीक ने उमेश पाल से अपने पक्ष में हलफनामा लिखवा लिया।अगले दिन उमेश पाल ने अतीक के पक्ष में अदालत में गवाही भी दे दी, लेकिन उमेश पाल समय बदलने का इंतजार कर रहे थे।
2007 में बसपा सरकार बनी और मायावती मुख्यमंत्री बनीं। 2007 के चुनाव में एक बार फिर प्रयागराज पश्चिमी सीट से अतीक के भाई अशरफ को राजू पाल की पत्नी पूजा पाल ने हरा दिया। इसके बाद अतीक पर शिकंजा कसना शुरू हुआ। हालात बदले तो उमेश पाल ने अपने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले की उमेश पाल ने सालों पैरवी करते रहे। उमेश पाल ने अपने अपहरण के मामले को लगभग अंजाम तक पहुंचा दिया, लेकिन फैसले से एक महीने पहले उनकी हत्या कर दी गई। उमेश पाल अपहरण मामले में ही अतीक को सजा हुई थी।
अन्य खबर
-
तन में मन में जीवन में केवल राम ही राम।
-
रामलला के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
-
अक्षत कलश यात्रा
-
विकास की अनवरत श्रृंखला में एक और कदम
-
राजस्थान में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया गया है. इसके अलावा दीया कुमारी सिंह और प्रेम चंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है |
-
उत्तरकाशी में मजदूरों को बचाने कि अब तक की सारी कोशिश है नाकाम,
-
पीलीभीत सांसद वरुण गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में
-
कानपुर , बुंदेलखंड और कानपुर क्षेत्र के अनुसूचित वर्ग सम्मेलन हुआ मे आए लोगों को मुख्यमंत्री योगी
-
हादसे के इंतजार में
-
संवेदनहीनता की पराकाष्ठा
-
कानपुर विजयदशमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा
-
घर घर विराजे गणपति।
-
लखनऊ में दिल दहलाने वाली घटना,
-
कानपुर के बेकनगंज में दुकान में लगी आग।
-
घर-घर तिरंगा अभियान बच्चों द्वारा जन जागरण रैली।
-
सीमा हैदर मामले की जांच कर रही केन्द्रीय जांच एजेंसियों को अहम जानकारी मिली है.
-
भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए
-
हर घर जल परियोजना एक बड़ा लक्ष्य प्राप्त।
-
बारिश में कहां पर गड्ढा है कहां पर नाला है
-
हाय बिजली:यूपी में यूपीपीसीएल की चूक से बिजली को लेकर मचा हाहाकार,खराब हो सकते हैं अगस्त में और हालात
-
बलिया जिला अस्पताल में 8 दिनों में 121 मौतों से मचा कोहराम,लखनऊ से आई टीम उठाएगी रहस्य से पर्दा
-
अजब-गजब:पत्नी एक दावेदार दो, चौकी में 6 घंटे तक चली लड़ाई,माजरा सुनकर चकराई पुलिस, जानें कैसे हुआ फैसला
-
यूपी पुलिस के लिए चुनौती बनीं ये चार पत्नियां,कानून के लंबे हाथ भी इन्हें पकड़़ने में नाकाम
-
प्रचंड गर्मी:पावर कट से परेशान महिलाएं बिजली घर में घुसकर की तोड़फोड़, वीडियो वायरल
-
श्री श्याम महोत्सव पर भव्य शोभायात्रा।
-
समाजवादी पार्टी आगामी 2024 लोकसभा चुनाव की
-
कानपुर रेल प्रशासन ने बनाया कंट्रोल रूम में ही
-
कानपुर उद्योग व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह। कानपुर उद्योग व्यापार मंडल
-
भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर की बैठक।
-
गला रेतकर युवक की हत्या
-
उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में कानपुर सीट से
-
बुजुर्ग महिला की चेन लूटी
-
विजय श्री के प्रबंधन में जुटी भाजपा कानपुर 5 मई भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर
-
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किया घर-घर जनसंपर्क।
-
माफिया अतीक ने मरने से पहले बताए थे कई बेनामी सम्पत्तियों के राज,कई राज्यों में लगा है पैसा
-
यूपी निकाय चुनाव:बसपा मुखिया मायावती निकाय चुनाव में प्रचार से रहेंगी दूर,किसी भी जिले में नहीं करेंगी रैली
-
अतीक की बेगम शाइस्ता के कछार इलाके में छिपे होने की आशंका,आयशा और शूटर साबिर के भी साथ होने की खबर-सूत्र
-
माफिया अतीक की फरार बेगम शाइस्ता आज कर सकती है सरेंडर,बढ़ाई गई है कोर्ट की सुरक्षा
-
लखनऊ में कोविड के साथ बढ़ा बुखार का प्रकोप,मरीजों के लक्षण कोरोना जैसे
-
अतीक-अशरफ हत्याकांड:नैनी जेल में हमलावरों पर जान का खतरा