महिला टीम को उत्तर कोरिया में खेलने देगा दक्षिण कोरिया

सोल, 30 मार्च (धर्म क्रांति)। दक्षिण कोरिया अपनी महिला फुटबाल टीम को अगले सप्ताह उत्तर कोरिया में खेलने की अनुमति दे सकता है जिससे प्योंगयांग में दक्षिण कोरियाई ध्वज लहरा सकता है। एएफसी महिला एशिया कप क्वालीफाइंग ग्रुप मुकाबले उत्तर कोरिया की राजधानी में सोमवार से खेले जायेंगे। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों का सामना शुक्रवार को होना है।दोनों टीमों के बीच यह पहला प्रतिस्पर्धी फुटबाल मैच होगा। दोनों देशों के आपसी संबंध 50 के दशक में कोरियाई युद्ध की समाप्ति के बाद से तनावपूर्ण हैं। एशियाई फुटबाल परिसंघ के अधिकारियों ने हालांकि कहा कि प्योंगयांग में मैच फीफा प्रोटोकाल नियमों के तहत खेले जायेंगे जिसके तहत दोनों देशों का ध्वज स्टेडियम में होता है और मैच से पहले उनका राष्ट्रगीत बजाया जाता है।