कनाडा के रक्षा मंत्री पहुंचे दिल्ली, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (धर्म क्रांति)। कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन सोमवार को दिल्ली पहुंच गए। अपने सात दिवसीय भारत प्रवास के दौरान वह भारत के रक्षा मंत्री अरुण जेटली व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ बैठक करके दोनों देशों के बीच रक्षा व सुरक्षा से जुड़े मसलों पर चर्चा करेंगे। दिल्ली पहुंचे हरजीत सिंह ने अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि दी। भारत में कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल ने बताया कि इस दौरान वह पंजाब व मुंबई का दौरा भी करेंगे। इस बीच भारत सरकार ने उन्हें गार्ड आफ आनर देने का फैसला किया है। पहले इसे लेकर उहापोह की स्थिति थी। भारत रवाना होने से पहले कनाडा हवाईअड्डे पर सज्जन ने कहा कि रक्षा मंत्री के तौर पर उनकी यह पहली भारत यात्रा है। उनकी कोशिश रहेगी कि दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत बनें। नादिर पटेल ने बताया कि इस दौरान वह अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में जाएंगे तो चंडीगढ़ में कांस्यूलेट जनरल आफ कनाडा के नए आफिस का उद्घाटन भी करेंगे। मुंबई में वह कई उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वह कनाडा के रक्षा मंत्री से मुलाकात नहीं करेंगे, क्योंकि वह खालिस्तान के समर्थन की बात करते हैं। कनाडा ने इस आरोप को गलत करार दिया है।