भारत-बांग्लादेश सीमा पर खुलेंगे संयुक्त हाट

नई दिल्ली, 16 मार्च (धर्म क्रांति)। तीन हफ्ते बाद भारत की यात्रा पर पहुंचने वाली बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का स्वागत करने के लिए सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत ही बुधवार को कैबिनेट ने हसीना की यात्रा के दौरान किए जाने वाले दो समझौते के प्रारूपों को मंजूरी दे दी। इसमें एक समझौता दोनों देशों के बीच सीमा पर भारत-बांग्लादेश हाट बनाने को लेकर होगा। यहां स्थानीय लोगों को अपनी वस्तुओं की मार्केटिंग करने का एक मजबूत बाजार मिलेगा। यहां खास तौर पर स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। इससे कमजोर तबके और ग्रामीण लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद मिलेगी। अभी दोनों देशों के बीच मेघालय और त्रिपुरा सीमा पर इस तरह के हाट हैं। अब दूसरे रायों में सीमा पर भी भारत व बांग्लादेश की सरकारों की मदद से संयुक्त हाट खोले जा सकेंगे। भारत व बांग्लादेश के बीच जल मार्ग को विकसित करने और इसके बेहतर इस्तेमाल को लेकर भी हसीना की यात्रा के दौरान एक समझौता होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में इससे जुड़े एक मसौदा पत्र को भी मंजूरी दी गई है। शेख हसीना सात अप्रैल को चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचेगी। यह सात वर्ष बाद बांग्लादेश के किसी पीएम की भारत यात्रा होगी। उनकी भारतीय प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक आठ अप्रैल को होगी। वर्ष 2010 में भी वह भारत आई थीं। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच तकरीबन सात द्विपक्षीय समझौते होने के आसार हैं।