इराक में दोहरे आत्मघाती बम हमले में 20 लोगों की मौत

बगदाद, 09 मार्च (धर्म क्रांति)। इराक में बगदाद के उत्तर में एक गांव में शादी के समारोह को निशाना बना कर किए गए बम हमले में कम से कम 20 लोगों की जान चली गयी। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि बुधवार शाम तिकरित के समीप अल-हजाज गांव में दो आत्मघाती बम हमलावर शादी समारोह में घुस आए थे। उनके हमले में 13 लोग घायल भी हुए। तिकरित यहां से 80 मील दूर है। मंत्रालय ने इस हमले का ज्यादा ब्योरा नहीं दिया। फिलहाल किसी ने इसकी जिम्मेदारी भी नहीं ली है। वैसे सदेह की सूई इस्लामिक स्टेट की ओर जाती है जिसने पहले भी ऐसे हमले किये हैं।