शी ने द्विपक्षीय संबंधों पर जर्मन चांसलर मर्केल से बात की

बीजिंग, 17 मार्च (धर्म क्रांति)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के विषय पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से फोन पर बात की है। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। शी ने गुरुवार सुबह बातचीत के दौरान साल 2017 में चीन और जर्मनी के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 45वीं वर्षगांठ का जिक्र करते हुए कहा कि हालिया वर्षो में दोनों देशों के बीच व्यापक और गहरी विकासपूर्ण साझेदारी हुई है। शी ने कहा, हम चीन-जर्मनी की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए जर्मनी के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं क्योंकि दोनों ही दुनिया की महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्थाएं हैं और वैश्विकरण का पुरजोर वकालत करती हैं। चीन और जर्मनी संयुक्त रूप से खुली वैश्विक अर्थव्यवस्था का निर्माण करने, बहुपक्षीय व्यापारिक नियमों और प्रणालियों की प्रभावशीलता बनाए रखने के लिए सभी पक्षों को साथ लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चीनी राष्ट्रपति ने आर्थिक और व्यापारिक सहयोग को दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण कारक बताया। मर्केल ने चीन और जर्मनी के बढ़ते संबंधों पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि आर्थिक और व्यापारिक सहयोग बढ़ाने के लिए जर्मनी उच्च स्तर पर चीन के साथ साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए तैयार है।