मुझे लगता है कि ट्रंप को मुझसे प्यार है: अर्नोल्ड श्वार्जनेगर

लॉस एंजिलिस, 08 मार्च (धर्म क्रांति)। अभिनेता से नेता बने अर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने कहा कि उन्हें लगता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उन पर कुछ ज्यादा ही ध्यान देते हैं।वह राष्ट्रपति के एक ट्वीट की तरफ इशारा कर रहे थे। राष्ट्रपति ने ट्वीट में दावा किया था कि अभिनेता को ‘सेलिब्रिटी अपरेंटिस’ से खराब रेटिंग की वजह से निकाल दिया गया था। एंटरटेनमेंट वीकली की खबर के मुताबिक दि माइकल स्मेरकॉनिश प्रोग्राम में आए 69 वर्षीय अभिनेता से जब यह पूछा गया कि राष्ट्रपति की निगाहें उन पर ही क्यों लगी रहती हैं तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्हें मुझसे प्रेम है।’