मोदी सरकार ने फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के लिए 6000 करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी दी

नई दिल्ली, 04 मई (धर्म क्रान्ति)। सरकार ने समुद्री एवं विभिन्न कृषि उत्पादों के प्रोसेसिंग को गति देने के लिए 6000 करोड़ रुपए की एक नई फूड प्रोसेसिंग योजना संपदा को मंजूरी दे दी है। जिसे 2016 से 2020 की अवधि में लागू किया जाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। एक आधिकारिक प्रेस रीलीज में बताया गया कि समिति ने नई केंद्रीय सेक्टर की योजना संपदा के तहत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की योजनाओं के पुनर्गठन को मंजूरी प्रदान की है। वर्ष 2016-20 की अवधि के लिए समुद्री खाद्य उत्पाद और कृषि प्रसंस्करण संकुलों का विकास संपदा योजना को मंजूरी प्रदान की गई है। इस नई योजना के लिए 6,000 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। यह 31,400 करोड़ रुपए के निवेश को आकर्षित करने और 1,04,125 करोड़ रुपए मूल्य के 334 लाख टन कृषि उत्पादों के प्रबंधन की सुविधा देगी।