वीजा मिलने पर पाकिस्तानी महिला ने कहा- काश! सुषमा हमारे देश की प्रधानमंत्री होतीं

इस्लामाबाद, 28 जुलाई (धर्म क्रान्ति)। भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पहल पर मेडिकल वीजा मिलने के बाद एक पाकिस्तानी महिला ने उनकी तारीफ की और कहा, काश!आप पाकिस्तान की प्रधानमंत्री होतीं! यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली। विदित हो कि सुषमा स्वराज ट्विटर पर हमेशा सक्रिय रहती हैं और शिकायतकर्ता की मदद करती हैं। हाल ही में उन्होंने एक पाकिस्तानी नागरिक की मदद की है, जिसके कारण उनकी काफी तारीफ हो रही है। उन्होंने ट्विटर के जरिए ही पाकिस्तान की हिजाब असिफ को भारत के लिए मेडिकल वीजा देने को कहा। इसके बाद हिजाब भावुक हो गईं, और सुषमा की तारीफों के पुल बांध दिए। हिजाब ने कहा, काश! आप पाकिस्तान की प्रधानमंत्री होतीं। मैं आप को क्या बुलाऊं, भगवान या सुपरवुमैन ? आपकी मदद के लिए शुक्रिया करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है। उल्लेखनीय है कि सुषमा ने हिजाब की अपील के बाद पाकिस्तान में भारतीय दूतावास को ट्विटर के जरिए ही वीजा देने का आदेश दिया था।