घरेलू, विदेशी उड़ानों पर एयरएशिया ने बरतेगी रियायत

नई दिल्ली, 14 मार्च (धर्म क्रांति)। मलेशिया की सस्ती विमान सेवा एयरलाइन एयरएशिया ने भारत में आंतरिक मार्गों पर और भारत से बाहर की उड़ानों के लिए सीमित अवधि में रियायती किरायों की घोषणा की है जिसमें घरेलू किराए 899 रुपए और विदेशी उड़ानों पर किराए घटा कर 4999 रुपए तक कर दिए गए हैं। इसके तहत टिकटों की बुकिंग 13-19 मार्च के बीच करनी होगी और यात्रा 01 सितंबर से 05 जून 2018 के बीच करनी होगी। एयरएशिया की एक विज्ञप्ति के मुताबिक ये विशेष किराए एयरएशिया इंडिया, एयरएश्यिा बेरहाद, थाई एयरएशिया और एयरएशिया एक्स की सभी उड़ानों पर लागू होंगे। घरेलू मार्गों में बेंगलूर, कोच्चि, गोवा, जयपुर, चंडीगढ़, गुवाहाटी, श्रीनगर, इंफाल, विजग, हैदराबाद, श्रीनगर ओर बागडोगरा के लिए किरायों की शुरूआत 899 रुपए से होगी। यात्री भारत से कुआलालंपुर, बैंकाक, फूकेट, सिंगापुर, बाली, मेलबोर्न और कई अन्य अंतरराष्ट्रीय मार्गों के लिए बुकिंग करा सकते हैं। इनके लिए सभी चीजों को मिला कर रिटर्न टिकट 4,999 रुपए से शुरू होगी।