ईरान, रूस संयुक्त रूप से 2 परमाणु संयंत्रों का निर्माण करेंगे

तेहरान, 19 अप्रैल (धर्म क्रांति)। ईरान, रूस के विशेषज्ञों के साथ मिलकर देश में दो परमाणु संयंत्रों का निर्माण शुरू करेगा। ईरान के ऊर्जा मंत्री हामिद चिटचियन ने कहा, यह सौदा अटॉमिक एनर्जी ऑर्गेनाइजेशन ऑफ ईरान (एईओआई) और रूस के बीच हुआ और इसके तहत 1,000 मेगावाट के दो परमाणु संयंत्रों का निर्माण होगा। उनका यह बयान एईओआई के प्रमुख अली अकबर सलेही के शनिवार को दिए बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में दो परमाणु संयंत्रों का निर्माण जल्द शुरू होगा। चिटचियन ने कहा कि दोनों देशों के बीच एक और परियोजना पर काम चल रहा है जिसके तहत फारस की खाड़ी के पास 1,400 मेगावाट के बिजली संयंत्र का निर्माण किया जाएगा।