सोमालियाई लुटेरें कर सकते हैं श्रीलंकाई जहाज को हाईजैक

कोलंबा, 14 मार्च (धर्म क्रांति)। श्रीलंका के तेल से लदे एक जहाज को सोमालिया के लुटेरों के द्वारा हाईजैक किये जाने की आशंका है। सोमालिया के लुटेरों पर काम करनेवाले विशेषज्ञ जॉन स्टीड ने रायटर से आज कहा कि जहाज से संकट में होने का कॉल किये जाने के बाद जहाज को हाईजैक कर उसके ट्रैङ्क्षकग प्रणाली को बंद कर दिया और सोमालियाई तट की ओर ले गये। दुबई निर्मित एरिस 13 नामक इस जहाज पर चालक दल के कुल आठ सदस्य सवार थे। पूर्व ब्रिटिश कर्नल स्टीड इस जहाज का पता लगाने के लिए नौसेना के सुरक्षाबलों के साथ संपर्क में बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि यदि इस घटना की पुष्टि होती है तो वर्ष 2012 के बाद सोमालिया द्वारा किसी व्यावसायिक जहाज को हाईजैक किये जाने की पहली घटना होगी।