मेसी के डबल से बार्सिलोना ने दर्ज की जीत, वेलेंसिया को दी मात

मैडिड, 21 मार्च (धर्म क्रांति)। लियोन मेसी के दो गोल की मदद से बार्सिलोना (बार्सा) ने पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए कैंप नाउ में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे वेलेंसिया को 4-2 से मात दी। वेलेंसिया को एलियाकिम मंगाला ने 29वें मिनट में गोल कर बढ़त दिलाई, लेकिन लुइस सुआरेज ने छह मिनट बाद ही बार्सिलोना को बराबरी दिला दी। सुआरेज पर फाउल करने के लिए मंगाला को बाहर किया गया। 45वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल दागकर मेसी ने बार्सिलोना को 2-1 से आगे कर दिया। जल्द ही मुनिर एल हदादी ने हाफ टाइम से पहले वेलेंसिया को बराबरी दिलाई। पहले हाफ तक स्कोर 2-2 से बराबरी पर रहा। दूसरे हाफ में मेसी ने 52वें मिनट में अपना दूसरा गोल दागकर टीम को 3-2 से आगे कर दिया। 89वें मिनट में आंद्रे गोम्स ने गोल कर बार्सिलोना का जीत का स्कोर 4-2 कर दिया।