चुनावी परिणामों पर मलेशियाई प्रधानमंत्री ने मोदी को फोन पर दी बधाई

नई दिल्ली, 17 मार्च (धर्म क्रांति)। मलेशिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद नजीब बिन तुन अब्दुल रजाक ने हाल में आए चुनाव परिणामों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद, मोदी को आज फोन पर बधाई दी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, मलेशियाई प्रधानमंत्री माननीय श्री मोहम्मद नजीब बिन तुन अब्दुल रजाक ने आज प्रधानमंत्री को फोन पर चुनाव परिणामों पर बधाई दी। उत्तर प्रदेश के 11 मार्च को आए परिणामों और उसमें भाजपा की शानदार जीत के बाद से मोदी को विभिन्न देशों नेताओं की ओर से बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है। इससे पहले, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी, अबु धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान धाबी और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर प्रधानमंत्री मोदी को फोन पर बधाई दे चुके हैं।