पिंक डायमंड की हुई नीलामी, 470 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड कीमत पर हुई बिक्री

हांगकांग, 05 अप्रैल (धर्म क्रांति)। हांगकांग में सोथबे नीलामीघर की ओर से आयोजित नीलामी में 59.6 कैरेट का पिंक स्टार नाम का शानदार गुलाबी हीरा 7.12 करोड़ डॉलर(लगभग 470 करोड़ रुपए)की रिकॉर्ड कीमत पर नीलाम हुआ।