अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान में हुए आतंकी हमले की निंदा की

वाशिंगटन, 08 जून (धर्म क्रान्ति)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में हुए आतंकी हमले की आज निंदा की और कहा कि यह देश उसी बुराई का शिकार बन रहा है जिसको वह खुद बढ़ावा देता है। ट्रंप ने एक बयान में कहा, हम ईरान में आतंकी हमलों के निर्दोष पीड़ितों के लिए दुखी हैं और प्रार्थना करते हैं। हम ईरानी जनता के लिए प्रार्थना करते हैं जो इस तरह के चुनौतीपूर्ण समय का सामना कर रही है। उन्होंने कहा, हमारा कहना है कि आतंकवाद का प्रायोजन करने वाले देश खुद उस बुराई का शिकार बन रहे जिसको वे बढ़ावा देते हैं। उधर, अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने तेहरान में हुए हमले की कड़ी निंदा की। तेहरान में हुए आतंकी हमले में 13 लोग मारे गए और कई घायल हो गए।