ईरान में पुस्तक मेले का आगाज

तेहरान, 03 मई (धर्म क्रान्ति)। ईरान की राजधनी तेहरान में 30वें तेहरान अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले का शुभारंभ हो गया। इस साल इटली को पुस्तक मेले का विशेष अतिथि बनाया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इटली के राष्ट्रपति सर्गियो मात्तारेला ने मंगलवार को एक संदेश में कहा कि इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में उनके देश को मिले विशेष अतिथि के दर्जे से वह सम्मानित महूसस कर रहे हैं। उनके मुताबिक, यह दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक सहयोग के इतिहास का महत्वपूर्ण मुकाम होगा। ईरानी संसद के स्पीकर अली लारीजानी ने कहा, इस सांस्कृतिक कार्यक्रम से ईरान के लोगों की सीखने की इच्छा का पता चलता है। सांस्कृतिक एवं इस्लामिक गाइडेंस मंत्री रेजा सालेही अमीरी ने कहा कि उनका मंत्रालय भविष्य में पुस्तक मेले का आयोजन करने का जिम्मा प्रकाशनों को सौंपने की योजना बना रहा है। पुस्तक मेले का आयोजन तीन मई से 13 मई तक तेहरान में होगा। इस साल के पुस्तक मेले का थीम रीड वन मोर बुक है। इस कार्यक्रम में 32 देशों के प्रकाशक हिस्सा ले रहे हैं।