इंवाका ट्रंप महिला उद्यमियों के समर्थन में आएंगी भारत

वाशिंगटन/नई दिल्ली, 11 अगस्त (धर्म क्रान्ति)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पुत्री इवांका भारत में 28 नवंबर से शुरू होने वाले वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन में अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुरुवार को सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर घोषणा किये जाने के कुछ घंटों बाद ट्रंप ने भी ट्विटर पर लिखा, इवांका ट्रंप वैश्विक स्तर पर महिला उद्यमिता का समर्थन करने के लिए इस साल भारत में अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करेंगी।