बिहार में जो हुआ उससे मैं हरगिज सहमत नहीं: शरद यादव

नई दिल्ली, 31 जुलाई (धर्म क्रान्ति)। बिहार में महागठबंधन की टूट के बाद जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के भाजपा से गठजोड़ के फैसले पर पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव की नाराजगी अब खुलकर सामने आ गई है। (जदयू-राजद-कांग्रेस) महागठबंधन तोड़ने के बाद जदयू-भाजपा गठबंधन सरकार बनाने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले पर शरद ने कहा कि बिहार में जो हुआ उससे वह किसी तरह से भी सहमत नही हैं। बिहार का जनादेश इसलिए नहीं मिला था। सोमवार को संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए शरद यादव ने कहा कि बिहार में जो राजनैतिक घटनाक्रम हुआ उससे वह बिल्कुल सहमत नही हैं। बिहार का जनता ने महागठबंधन को अपना जनादेश दिया था। गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होकर भाजपा के साथ सरकार बनाने के फैसले पर जदयू में मतभेद है। शरद के अलावा राज्यसभा सांसद व पार्टी के वरिष्ठ नेता अली अनवर ने भी नीतीश के इस कदम से असहमति जताई है।